अवैध देसी शराब की 33 बोतल बरामद
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 33 बोतल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। प्रबंधक थाना सेक्टर - 17 हुडा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अनाज मंडी जगाधरी में एक अवैध शराब बेचने का काम करते है। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपी बरामद शराब का कोई लाइसेंस व परमिट नहीं दिखा सके। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध शराब की 14 बोतल बरामद की। आरोपी की पहचान अनाज मंडी जगाधरी वासी सोनू पुत्र राजेंद्र कुमार के नाम से हुई। इसी प्रकार अपराध शाखा - 2 की टीम ने गुप्त सूचना पर गांव रतनगढ़ से आरोपी मोहनलाल पुत्र फरीक चंद को अवैध शराब की 9 बोतल सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार अपराध का - 2 की दूसरी टीम ने गुप्त सूचना पर आरोपी दलविंदर उर्फ़ जैली पुत्र राजकुमार वासी गांव रादोरी को अवैध शराब की 10 बोतल सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की।
READ ALSO :- Chandigarh : अब हरियाणा में सभी तरह की ट्रैफिक इमरजेंसी के लिए डायल करें ‘112‘