सरपंच मनमर्जी से करता रहा कार्य
रादौर 𝐍𝐞𝐰𝐬। गांव अंटावा के निवर्तमान सरपंच गौरव कुमार की ओर से पंचायती फंड के करीब 𝟏𝟐 लाख 𝟗𝟎 हजार रूपएं के गबन / दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद उसके खिलाफ बीडीपीओ दिनेश शर्मा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने निवर्तमान सरपंच गौरव के खिलाफ धारा 𝟒𝟐𝟎, 𝟒𝟎𝟔 व 𝟒𝟎𝟗 का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई गांव की एक महिला पंच सदस्या के ससुर की सीएम विंडो पर दी गई शिकायत के आधार पर की गई है।
शिकायत में बीडीपीओ दिनेश शर्मा ने कहा कि गांव के रामजी लाल ने पंचायती फंड का दुरूपयोग करने की शिकायत करीब डेढ़ वर्ष पहले सीएम विंडो पर दी थी। जिसमें सरपंच के 𝟏 जून 𝟐𝟎𝟏𝟔 से 𝟐𝟎𝟐𝟎 तक किए गए कार्यो की जांच करवाने की मांग की गई थी। शिकायत के आधार पर उपमंडल अधिकारी (पंचायती राज) ने पंचायत की ओर से किए गए कार्यो की जांच की तो पंचायती फंड में करीब 𝟏𝟐 लाख 𝟗𝟎 हजार 𝟏𝟖𝟗 रूपए के गबन / दुरूपयोग का मामला सामने आया। जिसकी रिर्पोट जिला उपायुक्त को भेजी गई। जिला उपायुक्त की ओर से भेजी गई रिर्पोट के आधार पर ही आरोपित सरपंच गौरव के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सरपंच मनमर्जी से करता रहा कार्य- रामजी लाल
शिकायतकर्ता रामजी लाल से जब इस बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसकी पुत्रवधु भी पंचायत में सदस्य है। जब भी वह सरपंच से गांव के विकास को लेकर चर्चा करते थे तो वह कोई जवाब उन्हें नहीं देता था। गांव में क्या कार्य हो रहे है और क्या होने है। किस कार्य पर कितना पैसा खर्च किया गया इस बारे सरपंच ने कभी पंच सदस्या की कोई सलाह नहीं ली। उन्होंने कई बार ग्राम सभा की बैठक बुलाने की मांग भी सरपंच से की। लेकिन सरपंच मनमर्जी से अपने कार्य करता रहा। इस दौरान उन्हें पता लगा कि सरपंच पंचायती फंड का दुरूपयोग कर रहा है। ग्राम सचिव को भी इस बारे उन्होंने शिकायत दी लेकिन उसने भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर की।
पिता जी देखते है कार्य, उन्हें जानकारी
नहीं- गौरव
गांव के निवर्तमान सरपंच गौरव से जब इस बारे बात की
गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है। पंचायत का कार्य पिता
जी देखते है। वहीं इस बारे कुछ बता सकते है।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
सरकार
गऊ माता की जय की बड़ी बड़ी बातें करती है, दूसरी ओर बूचड़खाना खोल रही है : बीएल सैनी