फैक्ट्री का लाईसेंस रद्द करने की मांग
डा. बीएल सैनी ने कहा कि गांव कांजनू में खोली जा रही यह फैक्ट्री ग्रामीणो के हित में नहीं है। इससे न केवल लोगों को नुकसान होगा बल्कि पर्यावरण व धार्मिक कार्यो में भी इससे अडचन आएगी। सरकार व प्रशासन का यह फैसला उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार वन्य प्राणी रक्षा तथा गऊ माता की जय की बड़ी बड़ी बातें करती है और दूसरी तरफ काजंनू में इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है। यह बूचडख़ाना यहां पर लगने से कई गांवो के लोग प्रभावित होगें। जिससे इन गांवो में बर्ड फ्लू व अनेक भयंकर बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ जाएगा। यह लड़ाई केवल एक गांव के लोगों की नहीं है बल्कि पूरे क्षेत्र की लड़ाई है। जिसमें कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ है। सरकार ने ग्रामीणों के विरूद्ध जाकर इस फैक्ट्री का लाईसैंस दिया है। जबकि ग्रामीण पूरी तरह से इसका विरोध में है।
पिछले 20 दिनों से ग्रामीण इसका विरोध भी कर रहे है लेकिन प्रशासन व सरकार के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यह उनकी हठधर्मिता का प्रमाण है। अगर इसी प्रकार वह ग्रामीणों के विरोध में अड़ी रही तो कांग्रेस पार्टी भी ग्रामीणों के हितों की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार रहेगी। गांव में किसी भी कीमत पर इस फैक्ट्री को नहीं लगने दिया जाएगा। इस अवसर पर जयप्रकाश कांजनू, सुरेश दामला, सचिन, अमित, शिवकुमार, रणधीर अलीपुरा, गुरमीत सढूरा, रामकुमार, जोगिंद्र, रवि गोबिंद पुरा, सुखबीर, सुरेश चमरोड़ी, रोशनलाल इत्यादि उपस्थित थे।
और ये भी पढ़ें..
Sonipat
केन्द्र
सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति, आंदोलन स्थगित