नगर निगम अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : मॉडल टाउन के रिहायशी इलाके में कॉमर्शियल भवन निर्माण जारी है जो कि नियमों को ताक पर रख कर हो रहा है। वही मॉडल टाउन के संतपुरा रोड पर भी कमर्शियल भवन निर्माण हो रहा है जिसका विरोध जताने वार्ड के पार्षद विनोद मारवाह और आर टी आई एक्टिविस्ट पहुंचे। इन लोगो ने पहुंच निगम अधिकारियों को फोन कर अवैध निर्माण रोकने के लिए कहा - अधिकारियों के आश्वसन के बाद भी कॉमर्शियल निर्माण होता रहा। वही निगम पार्षद व आर टी आई एक्टिविस्ट ने इन भवन निर्माण को लेकर निगम अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा ये सब अधिकारियों की वजह से हो रहा है। नियमों के अनुसार ये निर्माण नही हो सकते, रिहाइशी नक्शा पास करवा के उस पर कमर्शियल निर्माण लगातार हो रहे है।निगम की तरफ से नोटिस देने की कारवाई की गई फिर भी ये निर्माण हो रहे है।
वार्ड नंबर आठ के निगम पार्षद विनोद मारवाह ने कहा कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है । उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम अधिकारियों ने यमुनानगर को लूट खसोट का अड्डा बना लिया है। मेरे वार्ड की भोली-भाली जनता को जिन्हें कानून के बारे में जानकारी नहीं है उन को बेवकूफ बनाया जा रहा है और रिहायशी नक्शा पास कर उस पर कमर्शियल एक्टिविटी करवा रहे हैं जो कि अवैध है। यह रिहायशी इलाका है यहां पर कमर्शियल निर्माण नहीं हो सकता। मॉडल टाउन के रिहायशी इलाके को एक बाजार बनाया जा रहा है और इसकी वजह से यहां लंबा जाम लगा रहता है।
अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कड़ी कारवाई होती है। फिलहाल इस मामले में निगम अधिकारियों पर आर टी आई एक्टिविस्ट और निगम पार्षद ने कई सवाल खड़े किए है और इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज से कड़ी जांच की मांग की है।
.png)





