भारतीय किसान यूनियन
जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि 26 दिन से लगातार गांव
काजंनू मे बूचडख़ाने का विरोध चल रहा है और अनेक राजनीतिक व समाजिक संगठनों ने वहां
पर समर्थन दे रहे है। उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है आज तक यहां भाजपा का
कोई भी नेता धरना पर बैठे लोगों को विश्वास दिलाने नहीं आया। क्योंकि इस बूचडख़ाने
के संचालकों के साथ किसी बड़े नेता का भी हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार
की मंशा ठीक नहीं है वह गांव के लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है। पर्यावरण को
दूषित करने का प्रयास भी सरकार की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को पूरे जिला
की भारतीय किसान यूनियन और पर्यावरण बचाओ जन संघर्ष समिति व अन्य संगठनों के साथ
मिलकर एसडीएम कार्यालय रादौर का घेराव करेंगे, अगर जरूरत पड़ी तो किसान यूनियन के बड़े
नेताओं को भी यहां धरना पर लाया जाएगा। इस मौके पर विनोद डांगी, रविंद्रपाल सिंह, उदय सिंह कुंजल, बजिद्र राणा गोलनी, सुभाष चमरोड़ी, अनिल खजूरी, रघुवीर जुब्बल, मदनलाल, सतबीर मसाना, पवन गोयल दामला, यशपाल चमरोडी
इत्यादि उपस्थित थे।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
14 दिसंबर को जिला उपायुक्त को देंगे नंबरदार
ज्ञापन