मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
गांव संधाली निवासी किसान सुखविंद्र सिंह ने बताया कि उसने गांव की तीन एकड़ पंचायती जमीन को ठेके पर लिया हुआ है। जिसके लिए उसने करीब 1 लाख 18 हजार रूपए की राशि चुकाई है। ठेके पर लेने के बाद उसने इस भूमि पर गेहूं व लहसुन की बिजाई की हुई है। इस भूमि के साथ ही गांव का तालाब लगता है। जो पिछले काफी समय से गंदगी से अटा हुआ है। जिसकी साफ सफाई को लेकर वह कई बार निवर्तमान सरपंच व संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुका है। लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर गांव में लगे जलापूर्ति विभाग का टयूबवैल आपरेटर भी मनमर्जी से कार्य कर रहा है। वह दिन भर पानी के टयूवबैल को चलाकर रखता है। जिससे तालाब में लगातार पानी जाता रहता है। उक्त कारणो से तालाब ओवरफ्लों हो चुका है और इसका पानी उसकी फसल में जमा हो गया है। जिससे पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है। कई बार वह दोनों विभागो के अधिकारियों को लिखित में शिकायत दे चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण उसे लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है। किसान ने मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप कर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व उसे उचित मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई है।