दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2021 का आयोजन
CITY LIFE HARYANA | छछरौली : राजकीय महाविद्यालय छछरौली में 12वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और उन्होंने कॉलेज को शिक्षा के कार्यो को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।राजकीय कॉलेज छछरौली की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ध्वजारोहण कर खेलों के शुभारंभ की घोषणा की व खिलाड़ी विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की व्यक्तित्व के निर्माण में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय कॉलेज छछरौली शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और इसके साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी इस कॉलेज का नाम रोशन हो रहा है।
महाविद्यालय की प्राचार्या बलजीत कौर ने मुख्य अतिथि कंवर पाल का स्वागत करते हुए समय-समय पर महाविद्यालय के विकास में उनके दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और विशेषकर शिक्षा के प्रयासों से इस कॉलेज में एमएससी व एमकॉम की पढ़ाई को मंजूरी मिली है। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यो की भी इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति रही। खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ बलविंदर ढांडा ने विद्यार्थियों को विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच का संचालन अशोक बंसल और प्रतिभा ने किया। डॉक्टर संजीव कुमार का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों की 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक, द्वितीय स्थान पर साहिल और तृतीय स्थान पर सचिन रहे । छात्रों की 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर अभिषेक, द्वितीय स्थान पर साहिल और तृतीय स्थान पर पंकज रहे । छात्राओं की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ज्योति रानी प्रथम, साक्षी द्वितीय और बबली तृतीय स्थान पर रही। छात्रों की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक, द्वितीय स्थान पर साहिल और तृतीय स्थान पर पंकज रहे। छात्रों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हर्ष संधू प्रथम स्थान पर, अरुण द्वितीय स्थान पर और रवि कुमार तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काजल, द्वितीय स्थान पर तनु रानी और तृतीय स्थान पर पूजा और ज्योति रही। छात्रों की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरुण, द्वितीय स्थान पर रवि कुमार और तृतीय स्थान पर आयुष रहे । इस आयोजन में सभी स्टाफ सदस्यों का योगदान रहा।