Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : आंगनवाड़ी वर्कर्स की हड़ताल का आज तीसरा दिन, लगाए सरकार विरोधी नारे

आंगनवाड़ी वर्कर्स की हड़ताल का आज तीसरा दिन 

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्ज यूनियन संबंधित सीटू व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। हड़ताल के दौरान सुबह 10 बजे जिला व सभी खंडों के आंगनवाड़ी सेंटरों को ताला मारकर आई वर्कर्स और हेल्पर्ज ने उनकी कोई सुनवाई ना होने के कारण जिला मुख्यालय के सामने अनाज मंडी में इकट्ठे होकर केंद्र व हरियाणा की बीजेपी व जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।  इस तीसरे दिन की हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान रेखा सैनी ने की व संचालन जिला सचिव सुनीता करहेड़ा द्वारा किया गया, हड़ताल को समर्थन देने आए रिटायर्ड संघ के राजबीर पिन्डोरा व रोशन लाल ने बताया कि सरकार अपने अड़ियल रैवये को छोड़कर इनसे बातचीत कर इनकी माँगो व समस्याओं का समाधान करें अन्यथा यह आंदोलन आने वाले समय मे बड़ा रूप भी ले सकता है और इस आंदोलन में दूसरे विभागीय संगठन भी शामिल होंगे, जिससे प्रदेश में अशांति का माहौल भी बन सकता है और इसकी जिम्मेदारी पूर्णतया वर्तमान सरकार पर होगी।

इन मांगो को लेकर कर रहे है प्रदर्शन :- 

1. आंगनवाड़ी वर्कर्स वह हैल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन वर्कर्स को 24000 व हैल्पर को 16000 रू० दिया जाए।


2. 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करते हुए महंगाई भते की तमाम किस्त मानदेय में जोड़कर दी जाए। महंगाई भते का बकाया ऐरियर भी तुरंत दिया जाए।


3.विभाग द्वारा बिना फोन व अन्य संसाधन दिए वर्कर्स पर ऑनलाइन का काम ना करवाया जाए। इस बारे माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना न की जाए। प्रधानमंत्री द्वारा सिंतबर 2018 में की गई वर्कर्स व हैल्पर्स की 1500 एवं 750 रूपये की बढ़ौतरी को ऐरियर समेत दिया जाए ।


4. आंगनवाड़ी वर्कर्स को 5 लाख व हैल्पर्स को 3 लाख रूपये रिटायरमेंट लाभ दिया जाए। रिटायरमैंट पैंशन लागू की जाए।


5. आंगनवाड़ी वर्कर से सुपरवाइजर के रूप में 50 प्रतिशत की पदोन्नति को बिना किसी शर्त के लागू किया जाए।


6. आंगनवाड़ी केंद्रों का बढ़ा किराया ग्रामीण क्षेत्र का 2000, छोटे कस्बे / शहर का 3000 व बड़े शहरों का 5000 रूपये लागू किया जाए। किराया कम देने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाए।


7. आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को विभागीय ट्रेनिंग या मीटिंग में बुलाने पर टीए व डीए दिया जाए तथा 18 किलोमीटर की सीमा खत्म की जाए ।


8. आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर को दुर्घटना होने पर इलाज का पूरा खर्च मिले । मृत्यु होने पर अन्य विभागों की तर्ज पर 3 लाख रूपये मुआवजा व आश्रित को नौकरी मिले ।


9. वर्कर्स व हेल्पर्स की वर्दी की राशि बढ़े व सालाना कम से कम 2000 रूपये की जाए।


10. नई शिक्षा नीति वापस हो । प्ले वे स्कूल के नाम पर आईसीडीएस का निजीकरण ना किया जाए। आईसीडीएस में किसी भी एनजीओ या प्राइवेट संस्था को शामिल करने की अनुमति ना दी जाए ।


11. आईसीडीएस में खाली पड़े हैल्परों, वर्करों, सुपरवाईजरों, सीडीपीओ, पीओ आदि के तमाम पदों को भरा जाए ताकि विभाग के काम का संचालन ठीक प्रकार से हो ।


12. आई सी डी एस की 6 सेवाओं तथा 5 उद्देश्य से अलग कोई कार्य न लिया जाए।


13. राज्य में आन्दोलन के दौरान आंगनवाड़ीकर्मियों पर बने रोड़ जाम के मुकद्दमें निरस्त किए जाएं।


14. सभी वर्कर्स एवं हैल्पर्स को ईएसआई एवं पीएफ के तहत कवर किया जाए व तुरंत इनके खाते खुलें।


15. वर्कर्स व हैल्पर्स को मैडिकल अवकाश दिया जाए ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads