नगर निगम ने पौंड अथार्रिटी हरियाणा के साथ मिलकर बनाई रूपरेखा
पांच तालाबों का इस वित्त वर्ष व पांच तालाबों का अगले वित्त वर्ष में होगा सुंदरीकरण
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि तालाबों के सुंदरीकरण व नवीनीकरण का काम किया जा रहा है। हाल ही में नगर निगम के गांव भगवानगढ़ व माधुवाला के तालाबों के सुंदरीकरण का टेंडर लगाया गया है। जल्द ही इन तालाबों को सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके अलावा इस वित्तवर्ष में पांच तालाबों के सुंदरीकरण किया जाना है। आगामी वित्त वर्ष में भी पांच तालाबों का सुंदरीकरण किया जाएगा। हरियाणा पौंड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेंट अथॉर्रिटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने यह भरोसा दिलाया कि तालाबों के सुंदरीकरण के लिए हरियाणा पौंड अथॉर्रिटी नगर निगम की हर संभव मदद करेगा।