Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- मारिया फातिमा ने जीता ड्रेपिंग क्वीन का खिताब

डीएवी गल्र्स कॉलेज



यमुनानगर News।
डीएवी गल्र्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से ड्रेपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें
70 छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष डोली लांबा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा, अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निताशा बजाज व डोली लांबा शामिल रहीं। 


डोली लांबा ने कहा कि कपड़े को सिर्फ सिलाई करके ही नहीं
, बल्कि ड्रेपिंग के साथ भी पहना जा सकता है। इसके जरिए छात्राओं को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होने बताया कि बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की मारिया फातिमा को ड्रेपिंग क्वीन के खिताब से नवाजा गया। तरणजोत कौर को मिस रैपर, प्रियंका मल्होत्रा को अटायर ऑफ द डे, शगुन को मिस कैटवॉक, बीएससी फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की अंशु को मिस विवेशियस के खिताब से नवाजा गया। उर्वशी को मिस ग्रेसफुल, जसलीन को सिंपल येट ब्यूटीफुल, प्रथम वर्ष की रमनप्रीत को मिस डे्रप एंड स्टाइल, कटिंग एंड टेलरिंग की ट्विंकल मिस रिसाइकल फैशन का टाइटल मिला। सभी ने खड़े होकर हाल ही में मिस यूनिवर्स बनी हरनाज संधु की सराहना भी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्राध्यापिका मंजीत कौर, सोनिया शर्मा, निधि छाबड़ा, उर्वशी कांबोज ने सहयोग दिया।  












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads