पुरानी पेंशन व छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों की बहाली
जिला
प्रधान महिपाल सौदे की अध्यक्षता में चलाई गई टीमों में शामिल एसकेएस राज्य प्रेस
सचिव इंद्र सिंह बधाना सह सचिव माँगे राम तिगरा जिला सचिव गुलशन भारद्वाज
कोषाध्यक्ष सतीश राणा पब्लिक हैल्थ से जिला सचिव प्रेम चंद पीडब्ल्यूडी बीएंडआर से
जिला प्रधान किशोर कुमार मेवा राम स्वास्थ्य से सुमित ऋषि ने बताया कि सर्व
कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर प्रदेश भर में 12 दिसम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर नगरपालिका,बिजली,रोडवेज,पशु पालन,हुड्डा विभाग,पब्लिक हैल्थ, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, राजस्व विभाग,हरियाणा टूरिज्म,बीज विकास निगम,वेटरनिटी,समाज कल्याण,हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ,स्वास्थ्य ठेका,चतुर्थ श्रेणी, हेमसा, रिटायर्ड कर्मचारी व सीटू से सम्बंधित तमाम परियोजना कर्मचारी सहित
अन्य विभागीय संगठनों के हजारों की संख्या में इस हल्ला बोल कार्यक्रम में भाग
लेंगे उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल से पहले सभी कर्मचारी कन्हैया
साहिब चौक के पास सुबह 10
बजे पार्क में इकट्ठे होंगे। उसके बाद
जलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए डीसी ऑफिस पहुंचकर अपनी माँगो का 26 सूत्रीय माँग पत्र मुख्यमंत्री के नाम
जिला उपायुक्त को सोपेंगे।
और ये भी पढ़ें..
Jhajjar
जेजेपी
का ‘जन सरोकार दिवस’, तीसरा स्थापना दिवस है आज