Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर पंचकूला में शोक की लहर

ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆



पंचकूला
News
पंचकूला निवासी ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर पंचकूला में शोक की लहर। सेक्टर 12 स्थित उनके आवास मकान नं 357 पर उनके मित्र व अन्य लोगों ने पहुंचकर जताया शोक। 20 साल से उनके पड़ोसी और मित्र रहे कर्नल भूपेंद्र सिंह ने आज इसे न केवल इसे पंचकूला की क्षति बल्कि देश की महाक्षति बताते हुए शोक जताया।

Brigadier Lakhbinder Singh Lidder- one of those killed in the IAF helicopter crash on Wednesday. was a second generation Army officer with roots in Panchkula. He had been on the staff of General Bipin Rawat for more than a year now. He had commanded the Second Battalion of the Jammu and Kashmir Rifles. Brig Lidder had been approved for the rank of Major General and would have shortly left the staff of General Rawat to serve as the General officer Commanding of a Division..

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में CDS जनरल रावत के साथ जान गंवाने वालों में ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्‌डर भी शामिल हैं। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्‌डर हादसे से तीन दिन पहले ही गुरुग्राम आए थे। यहां पर वे अपनी पत्नी गीतिका व बेटी आसना के साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यू की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिगेडियर एलएस लिड्‌डर कैप्टन अभिमन्यु के छोटे भाई मेजर सत्यपाल के दोस्त हैं और उन्ही के बुलावे पर शादी में शरीक होने आए थे। यहां पर उन्होंने अपनी अगली नियुक्ति की बातें भी शेयर की थीं। बिग्रेडियर लखविंदर सिंह दिल्ली के रहने वाले थे और अगले महीने ही मेजर जनरल पद पर नियुक्त होने वाले थे। एक जनवरी से उनकी पदोन्नति होने वाली थी।

उन्होंने बताया कि ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर बेहद जिंदादिल और खुशदिल इंसान थे और एक डेकोरेटेड ऑफिसर थे। जल्दी उनका प्रमोशन मेजर जनरल पद पर होने वाला था। उन्होंने देश की सेवा में UN मिशन से लेकर विभिन्न सैन्य क्षेत्रों में अपनी अति विशिष्ट सेवाएं दी हैं। CDS बिपिन रावत का स्टाफ छोड़ डिविजन ऑफिसर की कमान संभालने वाले थे ब्रिगेडियर लिड्डर, प्रमोशन हुई थी अप्रूव। उन्हें मेजर जनरल रैंक के पद प्रमोट किए जाने की अनुमति मिल गई थी।

ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों में से एक हैं। ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर परिवार में दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी थे। हरियाणा स्थित पंचकुला सेक्टर 12 के निवासी लिड्डर पिछले एक साल से अधिक समय से जनरल बिपिन रावत के स्टाफ में थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर राइफल्स की दूसरी बटालियन की कमान संभाली थी। 

और ये भी पढ़ें..

नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पीएम मोदी ने जताया दुख        












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads