मांगो को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, 2018 की घोषणा अनुसार मंहगाई भत्ते का एरियर देने, रिटायरमेंट पर वर्कर्स को 5 लाख रुपए व हेल्पर्स को 3 लाख रुपए देने के साथ पेंशन देने, आईसीडीएस में खाली पड़े हेल्परों, वर्करो, सुपरवाइजरो सीडीपीओ व पीओ के पदों को भरने व अन्य मुख्य माँगो को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन संबंधित सीटू व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सोमवार को भी छटे दिन की हड़ताल के चलते अपना धरना जिला सचिवालय के सामने अनाज मंडी में जारी रखा। इस धरने की अध्यक्षता कर रही जिला प्रधान रेखा सैनी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे का प्रचार बड़े जोर शोर से किया जा रहा है लेकिन इसके विपरीत, सरकार देश के आंगनवाड़ी केंद्रों को अपने पूंजीपति दोस्तो के हवाले करके बेटियों के रोजगार को खत्म करना चाहती है। जिसको हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेंगे। जब तक सरकार अपने इस फैंसले को वापिस नही लेती और हमारे 15 सूत्रीय मांग पत्र पर यूनियन को बुलाकर बातचीत नही करती तब तक हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर इस हड़ताल को वापिस नही लिया जाएगा। चाहे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े। मौके पर समर्थन के लिए पहुंचे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान महिपाल सौदे,जिला सचिव गुलशन भारद्वाज,ब्लॉक प्रधान जोत सिंह रावत के इलावा जिला सचिव सुनीता करहेड़ा,उपप्रधान सुनिता सुघ,ब्लॉक प्रधान दयावती सरस्वती नगर,सपना,रजनी लता,रानी,कर्मजीत,मीनाक्षी शर्मा,दीपमाला,सुनैना आदि ने भी संबोधित किया।