काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण
वाराणसी पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोबाइल में कैद किया पवित्र गंगा घाट का विहंगम एवं मनोरम दृश्य. |
इस अवसर पर अजय सिंह चौहान ने कहा कि काशी विश्वनाथ
धाम सतानत संस्कृति में एक अपना एक विशेष स्थान रखता है। लेकिन सत्ता में रही
विपक्षी पार्टी की सरकार ने इस उत्थान के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया। लेकिन जब
से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली है तब से सनातन संस्कृति से
जुड़े मंदिरों व धामों पर विशेष कार्य किए जा रहे है। क्योंकि इनसे पूरे देश की
जनता की आस्था जुड़ी हुई है। भाजपा पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मो
का सम्मान करती है। जबकि अन्य पार्टियों के नेता जातिगत व वोटो की राजनीति के तहत
कार्य करते आए है। इसलिए हम देश की जनता भाजपा को ही अपना समर्थन देकर उसे लगातार
मजबूती दे रही है। इस अवसर पर डा. ऋषिपाल सैनी, ईश्वर सिंह पलाका, सुरेंद्र चीमा, हैप्पी खेड़ी, सुशील बत्तरा, महिंद्र चानना, विनोद सिंगला, सतीश सैनी, संदीप सैनी, अभिषेक पंडित, कमलेश अवस्थी, ब्रजराज शुक्ला, प्रदीप सैनी व
रविंद्र शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..
चिकन
प्रौसेसिंग फैक्ट्री: भाकियू के पदाधिकारियों की एक बैठक, 16 दिसबंर को एसडीएम कार्यालय घेराव