70 ग्राम स्मैक सहित आरोपी काबू
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 70 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया,पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी की गांव लेदी श्मशान घाट के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजकुमार, एएसआई रामप्रसाद, जसवीर सिंह, अमरजीत, मनीष, राजेंद्र, पंकज व महिला पुलिसकर्मी सरस्वती देवी की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी पहचान छछरौली स्थित रहमियां कॉलोनी निवासी सरफराज उर्फ मुन्ना पुत्र नवाब अली के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO :- National Desk- नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पीएम मोदी ने जताया दुख