बलविंदर कौर को मिला मुख्यमंत्री अत्ंयोदय परिवार उत्थान योजना का लाभ
CITY LIFE HARYANA | रादौर : हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अत्ंयोदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री अत्ंयोदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया गया था। रादौर में लगे ऋण मेले में रादौर के छोटा बॉस की रहने वाली महिला बलविंदर ने मुख्यमंत्री अत्ंयोदय परिवार उत्थान के तहत एक लाख का ऋण लेकर करियाना की दुकान शुरू की तथा अपनी आजीविका को बढ़ाया है। आज अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने रादौर के छोटा बॉस पहुंचकर बलविन्द्र द्वारा की गई करियाने की दुकान का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए मुख्यमंत्री अत्ंयोदय परिवार उत्थान योजना चलाई हुई है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की आमदनी बहुत कम है उन्हें सरकार की और से स्वरोजगार चलाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। इसी कड़ी में छोटा बांस की बलिंदर कोर को एक लाख की आर्थिक सहायता के रूप में ऋण उपलब्ध करवाया गया था ताकि बलविन्द्र को अपना व अपने परिवार के जीवन स्तर को सुधार सके।
इस मौके पर बलविंद्र ने कहा कि वह पहले घरों में जाकर बर्तन साफ करने का काम करती थी परंतु उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन अब सरकार की इस योजना के तहत उन्होंने अपनी करियाना स्टोर की दुकान बनाई है जिससे उसका व उसके परिवार का गुजारा ठीक प्रकार से हो रहा है। उन्होंने अन्य महिलाओं को भी स्वयंरोजगार करने के लिए प्रेरित किया और आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयंरोजगार अपनाने की अपील की है।