Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- सरकार घोटालों और फर्जीवाड़ों में कीर्तिमान रच रही है: सैलजा

कुमारी सैलजा

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पुरुष सिपाही भर्ती के बाद अब महिला सिपाही भर्ती को लेकर हुए खुलासे ने इस सरकार में बड़े स्तर पर चल रहे फर्जीवाड़े की एक बार फिर पोल खोलकर रख दी है। यह सरकार घोटालों और फर्जीवाड़ों में कीर्तिमान रच रही है। इस सरकार ने सिर्फ युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा सरकार आई है तभी से नए-नए घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश का हर क्षेत्र भ्रष्टाचार से लिप्त होता जा रहा है। प्रदेश में लगातार घोटालों का रोज खुलासा हो रहा है और सरकार उन पर लीपापोती करने में लगी हुई है। सरकार पिछले सात वर्ष से सिर्फ घोटालों और भ्रष्टाचार को दबाने में लगी हुई है।

कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व हरियाणा लोकसेवा आयोग, दोनों की कार्यप्रणाली उजागर हो चुकी है और इन्हें भंग किए बिना किसी सुधार की उम्मीद बेमानी है। हरियाणा लोकसेवा आयोग में जिस प्रकार से परीक्षाएं पास कराने व नौकरियां बेचने की एवज में करोड़ों रुपये की बरामदगी हुई थी, वह अपने आप में रिकॉर्ड है। 

प्रदेश में जो भर्तियां रद्द हुई हैं, उनके लिए आवेदन करने वाले आम साधारण घरों के बच्चे हैं, जिन्हें नौकरी के फॉर्म भरने के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। परीक्षाओं के रद्द होने और भर्तियों में हो रहे घोटालों से छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। लगातार परीक्षाएं निरस्त होने की वजह से छात्र आयु सीमा से बाहर जा रहे हैं। जिससे वे भर्ती के लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकते। 

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि इस सरकार में घोटालेबाजों और माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है, जिसकी वजह से निरंतर घोटाले सामने आ रहे हैं। इस गठबंधन सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। 

ये भी पढ़ें.. 

National Desk

28 फरवरी तक लगी कमर्शल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक

Haryana  
Chandigarh  

हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने घूसखोरी के मामले में एक एच.सी.एस अधिकारी को किया गिरफ्तार










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads