चोरों ने सूने घर से चुराई नकदी व सोने के आभूषण
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : शहर की गुरु तेग बहादुर नगर कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर के ताले तोड़कर 20 हजार रुपये की नकदी तथा लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिया। घटना के समय परिवार के सदस्य रिश्तेदारी में गए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गुरु तेग बहादुर निवासी रवि कुमार ने फरकपुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 9 जनवरी को घर का ताला लगाकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने ससुराल गया था। वहां पर उनके पड़ोसी ने उसे फोन करके बताया कि उनके घर का गेट खुला पड़ा है। सूचना मिलते ही वह परिवार के सदस्यों के साथ घर वापस आ गया। इस दौरान उन्हें घर का गेट खुला मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से 20 हजार रुपये, सोने की बालियां, कोका, दो सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, सोने का टीका, चार चांदी की चेन, चुटिया व अन्य आभूषण गायब मिले। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।