SHO छछरौली समेत दो पुलिस कर्मी सस्पेंड
यह था मामला - कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर बालमुकुंद ने पुलिस को बताया था कि 27 दिसंबर को छछरौली पुलिस को शिकायत दी थी कि सोमवार को उनकी टीम ने यूरिया से भरी एक गाड़ी के साथ आरोपी अंकित को पकड़ा था । गाड़ी में 35 कट्टे यूरिया के थे । पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था । कृषि विभाग की टीम ने पुलिस की टीम के साथ आरोपी को उस जगह पर निशानदेही के लिए लेकर गए थे जहां से वह खाद लेकर आया था । टीम पंजेटो में डीटीपी की ओर से अवैध करार देकर सील किए गए ताज होटल के गोदाम पर पहुंची तो वहां पर 1520 बैग कृषि में यूज होने वाले यूरिया के मिले । यहां पर यूरिया को गैर कानूनी तौर पर स्टॉक किया हुआ था । यह खाद पंजेटो खाद स्टोर का निकला था । केस में गांव पंजेटो निवासी अनिल कुमार को भी छछरौली पुलिस ने आरोपी बनाया था । वही 31 दिसंबर को पुलिस को पता चला कि गोदाम से खाद चोरी हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो 1167 बैग चोरी मिले। इस मामले में खाद विक्रेता अनिल और दीपक पर सदर जगाधरी थाना पुलिस ने केस दर्ज हुआ है। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
READ ALSO :- Yamunanagar : कोरोना पर रोक लगाने में कारगर सिद्ध होगी बूस्टर डोज : शिक्षा मंत्री