जिला पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला के विभिन्न स्थानों से सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथों 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर, कुल 13,475/- रुपए बरामद किए।
प्रबंधक थाना बुडिया मेंम सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त पर अमादलपुर गांव वासी नूर हसन पुत्र मोहम्मद नासिर को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी से 1500 /- रुपए बरामद हुए।
थाना छप्पर पुलिस की टीम ने गांव ऊँचा चांदना वासी आरोपी संदीप कुमार पुत्र दर्शन लाल सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1180/- तथा इसी गांव के ही आरोपी रिंकू पुत्र गुरदयाल सिंह को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1190/- रुपए बरामद किए।
थाना गांधीनगर की पुलिस टीम ने गांधी नगर वासी आरोपी सनी खत्री पुत्र सुंदरलाल को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1750/- रुपए वह बैंक कॉलोनी वासी राजीव शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1080/- रुपए बरामद किए।
थाना जठलाना पुलिस ने जठलाना वासी गौरव कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार को सट्टा खाई वाले करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 670/- रुपए बरामद किए।
थाना रादौर पुलिस ने गीता कॉलोनी वासी आरोपी सुशील कुमार पुत्र रामकिशन को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 485/- रुपए बरामद किए।
थाना साडोरा पुलिस ने साडोरा वासी मोनू सिटी पुत्र दिलबाग से ठीक हो सट्टा खाई वाले करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1000/- रुपए बरामद किए।
थाना सदर यमुनानगर पुलिस टीम ने गांव करेड़ा वासी प्रदीप कुमार पुत्र बलधारी को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1020/- रुपए बरामद किए।
अपराध शाखा -1 की टीम ने गुप्त सूचना पर दशमेश कॉलोनी वासी राकेश कुमार पुत्र भगवानदास को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1900/- रुपए व आनंद कॉलोनी पुराना हमीदा वासी जितेंद्र उर्फ सन्नी पुत्र कुलदीप सिंह को सट्टा खाई वाली करते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1700/- बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।