एनीमिया मुक्त भारत
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर :- सुदर्शन फाउन्डेशन यमुनानगर के सहयोग से आज सरकारी विद्यालय कलावड में एनीमिया मुक्त भारत के तहत एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. दहिया ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वोध गोयल का सहयोग के लिये धन्यवाद किया तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि एनीमिया के तहत बच्चों व महिलाओं को 6 भागों में बाँटा जाता है, जिनमें से बच्चों में 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को पहली श्रेणी में, 6 साल से 9 वर्ष तक के बच्चों को दूसरी श्रेणी में, 9 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को तीसरी श्रेणी में रखा जाता है तथा श्रेणी अनुसार ही चिकित्सिय सलाह व उपचार किया जाता है। अतः सिविल सर्जन ने बताया कि एनीमिया कार्यक्रम के तहत जिले में एनीमिक लोगों की पहचान, पूर्ण जॉंच व स्वास्थ्य सलाह के साथ साथ उचित उपचार भी किया जाता है, जिसके तहत आईरन की दवा व सप्लीमैन्ट प्रदान किये जाते हैं। उन्होने बताया कि आज इस विद्यालय में उपस्थित बच्चों की जॉंच की गई है तथा साथ ही बच्चों को आईरन की दवा व सप्लीमैन्ट भी प्रदान किये गये है।सिविल सर्जन ने बताया कि एनीमिया मुक्त हरियाणा कार्यक्रम के तहत टी-3 विधि का पालन किया जाता है, अर्थात टैस्ट, ट्रीट व टॉक। उन्होने बताया कि इस विधि के तहत पहले व्यक्ति की पूर्ण जॉंच की जाती है, उसके उपरान्त उपचार किया जाता है तथा एनीमिया मुक्त बने रहने के लिये स्वास्थ्य सलाहकारों द्वारा सलाह भी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से उप-सिविल सर्जन डॉ. विजय परमार, डॉ. जितेन्द्रे व डी.पी.एम. पूजा के साथ-साथ सुदर्शन फाउन्डेशन से संदीप बजाज, डॉ. नरेन्द्र साही, तुषार बजाज, प्रेरना, वीना नंदा भी उपस्थित रहे।