Type Here to Get Search Results !

ad

Panchkula- कोरोना ब्लास्ट- 24 घंटों में 162 कोरोना संक्रमित, 1 की मौत

𝐏𝐀𝐍𝐂𝐇𝐊𝐔𝐋𝐀 𝐌𝐄𝐈𝐍 𝐀𝐀𝐉 𝐅𝐔𝐓𝐀 𝐂𝐎𝐑𝐎𝐍𝐀 𝐁𝐎𝐌𝐁, 𝟏𝟔𝟐 𝐍𝐀𝐘𝐄 𝐂𝐎𝐑𝐎𝐍𝐀 𝐒𝐀𝐍𝐊𝐑𝐀𝐌𝐈𝐓 𝐌𝐀𝐑𝐈𝐙𝐎𝐍 𝐊𝐈 𝐇𝐔𝐈 𝐏𝐔𝐒𝐇𝐓𝐈, 𝟏 𝐌𝐀𝐇𝐈𝐋𝐀 𝐊𝐈 𝐂𝐎𝐑𝐎𝐍𝐀 𝐒𝐄 𝐌𝐀𝐔𝐓..



पंचकूला
NEWS
आज फूटा कोरोना बम।

आज पंचकूला में एक साथ 𝟏𝟔𝟐 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

वहीं एक 𝟒𝟕 वर्षीय महिला की कोरोना से हुई मौत।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने की पुष्टि।

पंचकूला की कोविड लैब में आज 𝟏𝟔𝟐 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

इनमें से 𝟗𝟒 मरीज़ पंचकूला जिले के नागरिक हैं।

जिनमें 𝟓𝟒 पुरुष और 𝟒𝟎 महिलाएं शामिल हैं।

पंचकूला के रामपुर जंगी में एक 𝟒𝟎 वर्षीय महिला की आज कोरोना से हुई मौत।

मौजूदा समय में पंचकूला जिले में 𝟏𝟓𝟒 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ है।

जिनका इलाज पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इनमें 𝟐𝟑𝟒 मरीज़ होम इसोलेशन में हैं जबकि 𝟐𝟎 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

पंचकूला जिले में अबतक 𝟑𝟖𝟐 लोगों की कोरोना के चलते हो चुकी है मौत।

जिले में अबतक 𝟓𝟏𝟖𝟗𝟎𝟗 लोगों का किया जा चुका है कोरोना टेस्ट।

पंचकूला में अबतक 𝟐𝟐𝟔𝟑 लोग विदेश से लौटे हैं।

जिनमें से 𝟐𝟐𝟓𝟎 को ट्रेस किया जा चुका है और स्वास्थ्य विभाग उनपर नज़र रखे हुए हैं।

वहीं विदेश से लौटे 𝟏𝟑 लोगों को ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें..

Radaur

घर से लापता युवक अपने दोस्तों के साथ चोरी करने गया, वहां उसे लगा करंट, हुई मौत, दोस्तों ने फेंका पश्चिमी यमुना नहर में

Yamunanagar

SP कमलदीप गोयल सहित 8 स्कूली बच्चे व एक कैदी कोरोना की चपेट में

Chandigarh

हरियाणा में पहले दिन 15 से 18 वर्ष की आयु के 54979 बच्चों को दी गई वैक्सीन









  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads