पुलिस ने किया खुलासा
अचानक घर से लापता हुआ था 22 वर्षीय गुरदेव
गांव गुमथला निवासी 22 वर्षीय गुरदेव 27 दिसंबर के दिन घर से निकला। लेकिन वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने छानबीन की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। तब इसकी शिकायत जठलाना पुलिस को दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, इसी दौरान परिजनों को एक युवक का शव 31 दिसंबर की शाम रंबा एरिया के गांव कुराली गांव के पास पश्चिमी यमुनानहर में तैरता दिखाई दिया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला तो उसकी पहचान गुरदेव सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन परिजनों ने शक जताया था कि गुरदेव की हत्या की गई है और उसमें दिशान व रवि शामिल है। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।ऐसे खुला राज
थाना प्रभारी प्रभारी पूर्ण सिंह ने बताया कि परिजनों के शक के आधार पर उन्होंने जांच शुरू की। उसके दोस्तो व गुरदेव के मोबाईल नंबर की कॉल डिटेल व लोकेशन निकाली गई। तब उन्होंने गुरदेव के दोस्त दिशान व रवि को पूछताछ में शामिल किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह गुरदेव को चोरी करने के लिए अपने साथ इंद्री के गांव ले गए थे। वहां एक किसान के खेत में खड़े ट्रांसफार्मर की लाइन काटकर उन्होंने चोरी के इरादे से गुरदेव को ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया। वह सब नशे की हालत में थे। नशा अधिक होने के कारण उन्होंने अचानक ट्रांसफार्मर की लाइन चालू कर दी। लेकिन तब तक गुरदेव नीचे नहीं उतर पाया था। जिस कारण करंट लगने से वह नीचे गिर गया। वह घबरा गए और उसे बाइक पर ईलाज के लिए लाड़वा के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब उन्होंने बहाना बनाया कि वह गुरदेव को किसी अन्य अस्पताल में दिखाना चाहते है। यह कहकर वह डॉक्टरों की नजरों से बचते हुए उसे वहां से लेकर फरार हो गए। मामले को दबाने व इसे आत्महत्या दिखाने के इरादे से उन्होंने गुरदेव के शव को गांव कुराली के पास नहर में फेंक दिया।ये भी पढ़ें..
Yamunanagar
SP कमलदीप गोयल सहित 8 स्कूली बच्चे व एक कैदी कोरोना की चपेट
में
Chandigarh
हरियाणा में पहले दिन 15 से 18 वर्ष की आयु के 54979 बच्चों को दी गई वैक्सीन
Punjab