सरकार की किसानों से अपील लाकडाउन के दौरान किसान घरों पर ही रहे, बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले
- प्रदेश सरकार का फैसला
- लाकडाउन के दौरान नहीं होगी गेहूं की खरीद
- ना ही किसानों को गेट पास जारी किए जाएंगे
- 2 मई तक 83.53 लाख टन गेहूं की आमद मंडियों में हो चुकी है
- अब तक कुल 80.51 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है
- अब तक 499377 किसानों के 915049 बनाए जा चुके
- 2 मई तक लगभग 9270 करोड रुपए किसानों के खाते में जा चुके हैं
- मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा
- सरकार की किसानों से अपील लाकडाउन के दौरान किसान घरों पर ही रहे, बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले