Haryana
HealthMinister Anil Vij said that corona vaccination of people aged between 18
and 45 years
has started in all districts of he state
from May 2, 2021.
विज ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों व वैक्सीनेशन सेंटर पर फ्री
टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में 66 लाख खुराक कोविड वैक्सीन की मंगवाई गई हैं, जिसकी पहली खेप
प्राप्त हो चुकी है। इसके लिए प्रदेशभर में करीब 200 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 18 से 45 वर्ष के लोगो की
संख्या करीब 1.1 करोड़ है। इनके टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण
शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि कल 3 मई को एमएलए डिस्पेंसरी में स्पेशल कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप
आयोजित किया जाएगा जिसमें पत्रकार अपने आधार कार्ड सहित पहुंचकर कर कोविड टीकाकरण
करवा सकते हैं।