जगाधरी के विभिन्न बाजारों में नगर निगम की टीम ने पॉलिथीन में सामान बेचने वाले दुकानदारों पर की कार्रवाई
यमुनानगर। NEWS - शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की ओर से वन टाइम यूज पॉलिथीन बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम की टीम ने जगाधरी के विभिन्न बाजारों में पॉलिथीन में सामान बेच रहे दस दुकानदारों के चालान किए। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में उनके पास से पॉलिथीन मिली तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान निगम की टीम ने दुकानदारों व शहरवासियों को वन टाइम पॉलिथीन व प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की।नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए जगाधरी जोन में सफाई निरीक्षक अमित कांबोज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम में सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, सहायक सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज, अमर सिंह, रामकेश व होमगार्ड के जवान भी शामिल किए गए।
टीम ने जगाधरी के पत्थरों वाला बाजार, खेड़ा बाजार, पंसारी बाजार, दुर्गा गार्डन, बुड़िया चौक, सिविल लाइन, स्कूल रोड व अन्य बाजारों में पॉलिथीन में सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान दस दुकानदारों के पास से वन टाइम यूज पॉलिथीन बरामद की गई। जिस पर निगम की टीम ने इन दुकानदारों के चालान किए। अधिकतर दुकानदार करियाना का सामान बेचने वाले हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि पॉलिथीन में सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल व मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह ने बताया कि पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए नगर निगम की लगातार कार्रवाई करेगा। जहां भी पॉलिथीन इस्तेमाल होने की सूचना मिलेगी, मौके पर दबिश देकर कार्रवाई की जाएगी। अब पॉलिथीन के थॉक विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पॉलिथिन जहां हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है, वहीं, इससे नालियां जाम होती है। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती। इसलिए पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए शहरवासी पॉलिथीन का इस्तेमाल छोड़ कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें।