सभी वार्डों में नियमित की सफाई व कचरे का उठान
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार के निर्देशों पर निगम सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा अन्य सफाई निरीक्षक कर्मचारियों के साथ अपने क्षेत्रों में तैनात रहे। बारिश के बीच जहां हर वार्ड में नियमित रूप से सफाई की गई। वहीं, बारिश होने के बाद शहर में जलभराव न हो, इसके लिए कर्मचारियों ने नालों में फंसे कचरे को साफ किया। बारिश के बीच भी कर्मचारी जलभराव होने वाले स्थानों पर निकासी करते रहे। जिससे शहर में जलभराव नहीं होने दिया। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को भी बेहतर रखा। जहां कचरे से भरे डस्टबिन को खाली किया गया, वहीं, डोर टू डोर जाकर घरों से कचरा लिया गया। उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो और बारिश में जलभराव न होने इसके लिए शहरवासियों को भी जागरूक होना होगा। घर व दुकान से निकलने वाले कचरे का खुले में व नालों में न डाले। पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। नालों में पॉलिथीन व ठोस कचरा जाने से वह जाम हो जाते है और पानी की निकासी न होने से सड़कों पर जलभराव होता है। उन्होंने सभी शहरवासियों को शहर को साफ व सुंदर बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर लाने में सहयोग करने की अपील की।
READ ALSO - Yamunanagar - CIA-1 की टीम ने पकड़ा ठग गिरोह, पैसे तीन गुणा करने का लालच देकर करते थे ठगी