3 उप - निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया की उप-निरीक्षक बलबीर सिंह राणा, रामजी लाल व सुभाष ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय पुलिस विभाग में निष्पक्ष रुप से ड्यूटी करते हुए बिताया है और यह सभी अधिकारी 28 फरवरी 2022 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पुलिस अधिकारियों ने अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ पुलिस विभाग में ड्यूटी देते हुए सेवा की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेवानिवृत्ति का समय एक और जहां खुशी का होता है वही भावुकता का भी होता है। उन्होंने कहा कि इतने समय विभाग में रहकर सेवा करके अपने घर चले जाना भावुकता का समय होता है। परंतु खुशी की बात यह है कि इन कर्मचारी व अधिकारी ने अपनी पूरी ईमानदारी व स्वस्थ रहकर विभाग को अपनी सेवा दी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग से इतने अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनकी कमी पुलिस विभाग को अवश्य महसूस होगी लेकिन यह दिन हम सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के जीवन में अवश्य आता है, इसलिए अपने अपने विभाग की सेवा करके अपने परिवार में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों के कार्यों को हमेशा याद रखेगा और पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए इन अधिकारियों से मैं यह भी अपेक्षा करता हूं कि यह सभी अधिकारी अपने शेष जीवन का अधिकांश समय घर पर रहकर समाज सेवा के कार्यों में व्यतीत करेंगे और देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने कहा की मैं भगवान से यह प्रार्थना करता हूं कि यह सभी अधिकारी स्वस्थ रहें और अपने परिवार के साथ मिलकर कार्य करें।