“वी ऑल लव यू पंजाब’’
लेकिन जनता ने नतीजों के जरिए बता दिया है कि केजरीवाल देश का सच्चा सपूत है, तुम सारे लोग आतंकवादी हो !
न्यूज़ डेक्स / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी की
धमाकेदार जीत पर राज्य के वोटरों का धन्यवाद दिया। केजरीवाल ने कहा पंजाब
के लोगों ने कमाल कर दिया। वी ऑल लव यू पंजाब… उन्होंने
कहा कि सुखबीर बादल, अमरिंदर
सिंह, नवजोत सिद्धू और चन्नी साहब
सब हार गए।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की जीत के साथ शहीदे आजम भगत सिंह का सपना पूरा हो रहा है। मुझे बड़ा दुख होता है कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारे बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन जैसे देशों में जाना पड़ता है। हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां भारत के बच्चों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा, पूरे देश के बच्चे यहां पढ़ने आएंगे। कहा कि हम मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करेंगे। अब पूरे देश में क्रांति लाने का समय आ गया है। उन्होंने सभी महिलाओं, युवाओं और किसानों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की।
पंजाब चुनाव
में आम आदमी पार्टी का
प्रदर्शन अच्छा तो रहेगा. लेकिन इतनी प्रचंड जीत मिलेगी, इसका अंदाजा शायद ही किसी को रहा हो. इस जीत के हीरो हैं आप
के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान. ये वही भगवंत मान हैं जो कभी सिद्धू के
सामने कॉमेडी शो करते थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह
सिद्धू चुनाव हार गए हैं..
केजरीवाल ने कहा कि, ये बहुत बड़ी ताकतें मिलकर आज देश को आगे बढ़ने से रोकना चाहती है। आपने देखा कि पंजाब में कितने बड़े षड़यंत्र किए गए... सारे इकट्ठे हो गए आम आदमी पार्टी के खिलाफ… इन सबका एक ही मकसद था कि आम आदमी पार्टी नहीं आनी चाहिए, चाहे कोई भी आए। अंत में ये सारे इकट्ठे होकर बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है। केजरीवाल ने कहा कि इन नतीजों के जरिए देश की जनता ने बता दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है… केजरीवाल देश का सच्चा सपूत है… केजरीवाल सच्चा देशभक्त है। जनता ने बता दिया कि आतंकवादी तुम लोग हो जो देश को मिलकर लूट रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां नफरत की कोई जगह नहीं होगी। जहां कोई भूखा नहीं सोएगा… जहां अमीरों और गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी।