नगर निगम की ओर से स्कूल में आयोजित किए गया जागरूकता कार्यक्रम
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल रैंकिंग दिलवाने के लिए शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 के संत शीतल गिरी विद्या मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद सुरेंद्र शर्मा ने शिरकत की। मेयर मदन चौहान व कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल के निर्देशों पर यह कार्यक्रम स्कूल प्रधानाचार्य कुसुम अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। पार्षद सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत शहर को बेहतर रैंकिंग दिलवाने के लिए नगर निगम जगाधरी यमुनानगर हिस्सा ले रहा है। इस कार्य में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम को सहयोग करे और गीला सूखा और ई-वेस्ट अलग अलग कर नगर निगम की गाड़ियों को दे। घर से थैला ले जाकर ही दुकान से सामान लेने जाए और 1969 पर कॉल करके अपने शहर को स्वच्छता रैंकिंग दे।
कोर्डिनेटर शशी गुप्ता ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस प्रकार का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक करना चाहिए। ताकि बच्चे अपने माता पिता व आसपास के लोगों को स्वच्छता के बारे में बताएं। उन्होंने बच्चों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने और गीले कचरे से खाद बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विभोर पाहूजा, सचिव अजय, सतिंदर राणा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राम नारायण, सोमनाथ, स्वच्छ सर्वेक्षण की ब्रांड एंबेसडर डॉ. पायल, कविता, नेहा, गगनदीप, भावना, कृष्ण आदि मौजूद रहें।
READ ALSO - Radaur- चार राज्यों में भाजपा को मिले बहुमत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर व ढोल बजाकर खुशी मनाई