Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - पैंशनर्ज एण्ड सीनियर सिटिजन वैल्फेयर एसोसिएशन द्वारा वार्षिक समारोह 2022 का हुआ आयोजन

पैंशन से संबंधित मांगों को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र

यमुनानगर | NEWS -  पैंशनर्ज एण्ड सीनियर सिटिजन वैल्फेयर एसोसिएशन द्वारा सनातन धर्म मन्दिर के सभागार में पैंशनर्ज एण्ड सीनियर सिटिजन वैल्फेयर एसोसिएशन का वार्षिक समारोह 2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीप प्रज्जवलित किया। 

वार्षिक समारोह में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को नमन करते हुए कहा कि इन वीरों की कुर्बानियों को कभी भूला नहीं पायेगा और राष्ट्र सदा इनसे प्रेरणा लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि इन महान शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश के लाखों युवाओं ने उस समय देश की आजादी के लिए चल रहे संघर्ष में भाग लिया। उन्होंने बताया कि लाहौर षड्यंत्र के आरोप में वर्ष 1931 में इसी दिन तीनों वीर सपूतों को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादतें हमें हमारी समृद्ध विरासत और महान परंपरा की याद दिलाती हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को देश की अस्मिता और गौरव को बनाए रखने के लिए ऐसे महान क्रांतिकारियों की शहादत और त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए।
 
वार्षिक समारोह में पैंशनर्ज एण्ड सीनियर सिटिजन वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को अपनी पैंशन से संबंधित मांगों को लेकर मांगपत्र दिया। जिस पर उपायुक्त ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को जल्द सरकार के संज्ञान में लाऐगें। समारोह के अन्त में एसोसिएशन ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला खजाना अधिकारी अश्वनी शर्मा, पैंशनर्ज एण्ड सीनियर सिटिजन वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान बीके मेहता, मुख्य सचिव नरेश गुप्ता, एसके बंसल, एसएल दुरेजा,सरदार जेएस बवेजा, परमजीत मेहता, एसके वर्मा, डीसी गोयल, प्रवीन छाबडा, रमन आहूजा सहित शहर के सीनियर सिटिजन व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads