डयूटी मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी तैनात
यमुनानगर | NEWS - जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 23(1) व 23 (2) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्रीय ट्रेड यूनियंस और फैडरेशन की राष्टï्र व्यापी हड़ताल के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 28 व 29 मार्च तक डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। डयूटी मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए है।
जिलाधीश पार्थ गुप्ता द्वारा जारी आदेश के तहत शहर यमुनानगर के बीडीपीओ दिनेश कुमार को डयूटी मैजिस्ट्रेट, कृष्ण कुमार तहसीलदार जगाधरी को डयूटी मैजिस्ट्रेट, सैक्टर-17 हुड्डïा जगाधरी के लिए उपमण्डल अधिकारी जल सेवाएं यमुनानगर जसविन्द्र सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट, फर्कपुर के लिए क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निर्मल कश्यप को डयूटी मैजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार गांधी नगर के लिए उपमण्डल अधिकारी जल सेवाएं प्रवीन कुमार को, सदर यमुनानगर उपमण्डल अभियंता कार्यालय उप निदेशक सतबीर सिंह को, सदर जगाधरी कृष्ण कुमार जिला उद्यान अधिकारी को, सढौरा भारत भूषण उप तहसीलदार सढौरा, प्रतापनगर प्रदीप धीमान उपमण्डल अधिकारी पंचायती राज को, बिलासपुर चेतना चौधरी तहसीलदार बिलासपुर को, छछरौली तरुण सहोता तहसीलदार छछरौली, बुडिया महेश कुमार उप तहसीलदार बिलासपुर को, छप्पर राजाराम खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सरस्वती नगर को, जठलाना अनिल कुमार उप तहसीलदार रादौर को, रादौर सुरेन्द्र कुमार तहसीलदार रादौर को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उपमण्डलाधीश अपने-अपने अधिकारी क्षेत्र के ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी मैजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल प्रभारी लगातार डयूटी मैजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।