Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Haryana - गृह मंत्री अनिल विज दुबई में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स ग्रोथ सम्मिट में लेंगे हिस्सा

दुबई में आगामी 26 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित होगा सम्मिट


गृह मंत्री द्वारा हरियाणा में निवेश के लिए बिजनेस टायकून व उद्यमियों को भी किया जाएगा आमंत्रित



चण्डीगढ़ | NEWS  - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आगामी 26 मार्च से 28 मार्च के बीच दुबई में आयोजित होने वाले ‘‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स ग्रोथ सम्मिट’’ में हिस्सा लेंगें। इस सम्मिट में हिस्सा लेने के लिए उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार के सदस्य महामान्य (हिज हाईनेस)  शेख माजिद राशिद अल मौला ने आमंत्रित किया हैं।


दुबई में आयोजित होने वाले ‘‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स ग्रोथ सम्मिट’’ के संबंध में जानकारी देते हुए विज ने बताया कि शेख माजिद राशिद अल मौला की कंपनी मैजिस्टिक इन्वेस्टमेंट एंड चैंपियंस ग्रुप द्वारा यह सम्मिट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के कॉरपोरेट जगत के दिग्गज व उद्यमी हिस्सा लेंगे।


गृह मंत्री ने बताया कि इस सम्मिट में 100 से ज्यादा तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों और अरबों डॉलर की कंपनियों के दिग्गज व मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे। इसके अलावाइस सम्मिट में 100 से ज्यादा प्रमुख कंपनी के बायर्स (खरीददार) और निर्णयकर्ता (डिसिजन मेकर्स) भी भाग लेंगें। इस सम्मिट में उभरती हुई शिखर स्टार्टअप कंपनियां और प्रबंधन के तहत खरब डॉलर की कंपनियों के दिग्गज हिस्सा लेंगें। उन्होंने बताया कि इस सम्मिट में तेजी से बढती कंपनियांहेल्थ केयर एंड फार्मारियल एस्टेट व डेवलेपर्समैन्युफैक्चरिंगटेक्नोलॉजी (डाटा/एआई/एमएल/बीसी)पर्यटन व सत्कार तथा शिक्षा के क्षेत्र के प्रमुख भी भाग लेंगें। विज ने बताया कि इस सम्मिट के तहत ग्लोबल नेटवर्किंग सम्मिट एवं ग्रोथ एनेवलिंग कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी।


विज ने बताया कि उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस सम्मिट के माध्यम से हरियाणा में निवेश के लिए बिजनेस टायकून व कारपोरेट कंपनियों के दिग्गजों को आमंत्रित किया जाएगा तथा हरियाणा में उद्योगों के लिए दी जा रही सहुलियतसुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी जाएगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads