यमुनानगर में रेलवे रोड व वर्कशॉप रोड और जगाधरी में सिविल लाइन, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस समेत कई मार्गों पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के निर्देशों पर यमुनानगर में सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते का गठन किया गया है। जिसमें एएसआई सुमित बेंस, पांच बेलदार, पांच अतिक्रमण रिमूवर, 15 होमगार्ड शामिल किए गए है। निगम की इस टीम ने शुक्रवार को रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से न्यू मार्केट तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया और लोगों को सड़क पर सामान न रखने के लिए जागरूक किया। टीम ने सड़क पर रखा सामान उठाकर निगम की ट्राली व वाहन लोड किया। इसके बाद जगाधरी वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से महिला थाना तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमण करने पर निगम अधिकारियों ने किसान आयरन स्टोर व एसएस इंटरप्राजिज के दुकानदारों का चालान किया। इस दौरान एक दुकानदार ने खुद ही अपनी दुकान के आगे बनाई की थड़ी को तोड़कर निगम की इस मुहिम का समर्थन किया।
उधर, जगाधरी में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने सिविल लाइन, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोड, बस स्टैंड रोड पर अतिक्रमण हटाया। टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, रामकेश, अमर सिंह, शशि व होमगार्ड के जवान शामिल थे। निगम की टीम ने इस दौरान गंदगी फैलाने पर दो दुकानदारों और अतिक्रमण करने पर सात दुकानदारों के 500-500 रुपये के चालान किए गए। दुकानदारों ने मौके पर ही चालान का भुगतान किया।