𝐍𝐀𝐆𝐀𝐑 𝐍𝐈𝐆𝐀𝐌 𝐌𝐄𝐈𝐍 𝐉𝐄 𝐀𝐔𝐑 𝐏𝐀𝐑𝐒𝐇𝐀𝐃 𝐊𝐄 𝐁𝐈𝐂𝐇 𝐂𝐇𝐀𝐋𝐄 𝐋𝐀𝐀𝐓 𝐆𝐇𝐔𝐍𝐒𝐄..!
पंचकूला।। नगर निगम में जूनियर इंजीनियर और पार्षद के बीच चले लात
घूंसे, JE का
फूटा सिर
पंचकूला नगर निगम आज कुश्ती का अखाड़ा बन गया था जब पार्षद ने जेई
को जमकर पीट दिया। इसके बाद पुलिस मामले में दोनों को साथ लेकर मेडिकल के लिए
नागरिक अस्पताल सेक्टर-6
लेकर गई है।
सेक्टर-14 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंचकूला नगर निगम कार्यालय में जूनियर इंजीनियर (जेई) और एक पार्षद के बीच हाथापाई हुई है।
बताया जा रहा है कि किसी डेवलपमेंट वर्क को लेकर जूनियर इंजीनियर रोहित सैनी और पार्षद पंकज के साथ बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि पार्षद और जेई के बीच हाथापाई की नौबत आ गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि पार्षद पंकज ने जेई रोहित सैनी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है।
जिस समय दोनों के बीच यह विवाद हुआ तो दोनों डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर दीपक सुरा के कमरे में मौजूद थे। इसके बाद जूनियर इंजीनियर रोहित सैनी म्यूनिसिपल कमिश्नर के कमरे में चले गए। वहीं, पार्षद पंकज भी एमसी कमिश्नर धर्मवीर सिंह के कमरे में आ पहुंचे और वहां फिर से दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद काउंसल पंकज ने जेई रोहित सैनी को जमकर पीटा दिया। बताया जा रहा है कि पार्षद ने जेई पर जमकर लात घूंसे चलाया, जिसमें वह जख्मी हो गए और उनके सिर पर चोट आई है।
बताया जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर रोहित सैनी ने वार्ड नंबर-6 के पार्षद पंकज से बदसलूकी करनी शुरू की, तो डीएमसी दीपक सुरा ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह रुके नहीं और काफी कुछ बोलते रहे। वार्ड नंबर-17 के पार्षद अक्षयदीप चौधरी ने भी रोहित सैनी को समझाने के लिए प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। पार्षद पंकज ने आरोप लगाया है कि जेई रोहित सैनी ने उससे बदसलूकी की और जातिसूचक शब्द भी बोले।
मामले की सूचना मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन भी सेक्टर-14 पुलिस थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस दोनों पक्षों की गवाही के बाद ही बयान दर्ज करेगी। जब नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के कमरे में झगड़ा हुआ, तब वह अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थे। ऑफिस में काफी खून भी बिखरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक जेई रोहित सैनी का अन्य पार्षदों के साथ भी पहले विवाद हो चुका है। रोहित सैनी का यह चौथा झगड़ा है। इससे पहले रोहित सैनी एक अन्य जेई प्रवीण मलिक से उलझे थे। इस दौरान दोनों पक्षों को चोट आई थी। साथ ही एक ठेकेदार आरडी शर्मा से भी इनका झगड़ा हुआ था। सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार आरडी शर्मा और रोहित सैनी के बीच हाथापाई हुई थी।
आज भी डीएमसी दीपक सुरा के कमरे में जब बहस शुरू हुई, तो डीएमसी ने रोहित सैनी को चुप होने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और पार्षद पंकज को बोला कि तेरे जैसे बहुत पार्षद देखे हैं, तेरा वहम निकाल दूंगा जिसके बाद मामला बढ़ गया। कुछ देर बाद ही कुछ युवक नगर निगम कार्यालय में आए और उसके बाद जूनियर इंजीनियर रोहित सैनी की जमकर पिटाई कर दी।