Radaur- पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोर: किसानों के ट्यूबवेलों में सेंध, हजारों रूपए का सामान चोरी
March 31, 2022
0
रादौर।।
जठलाना क्षेत्र में चोर गिरोह लगातार सक्रिय है। हर दिन किसानों के
खेतों में रखे सामान को निशाना बनाया जा रहा है। चोर गिरोह के सदस्य ने क्षेत्र के भगवानगढ़ गांव के पास किसानों के
ट्यूबवेलों में सेंध लगा केबल व अन्य सामान चोरी कर लिया। किसानों को चोरी की
सूचना सुबह के समय लगी जब वह खेत में पहुंचे। चोरी की घटना को लेकर किसानों ने
पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
किसान बलजीत, सौरभ, राजकुमार,
तिलकराज व नाथीराम का कहना है कि किसानों के ट्यूबवेलों को निशाना
बनाने वाला गिरोह पिछले काफी समय से सक्रिय है। हर रोज इस गिरोह के सदस्य कहीं न
कहीं पर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। बुधवार रात को इसी गिरोह के सदस्यों
ने क्षेत्र के करीब आधा दर्जन ट्यूबवेलों को निशाना बनाया और यहां से हजारों रूपए
का सामान चोरी कर ले गए।
उन्होंने कहा कि पुलिस
के सुस्त रवैय के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चोर बैखोफ चोरी की
वारदातों को अंजाम देने में जुटे है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से क्षेत्र में
बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।