प्रॉपर्टी मालिकों का 12.46 लाख रुपये बकाया है टैक्स
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों की संपत्तियां सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर बुधवार सुबह निगम की टीम ने अग्रसेन चौक जगाधरी स्थित सिद्धार्थ प्लाईवुड फैक्टरी व क्रीतिमान सिमेंट्स इंडस्ट्री मानकपुर समेत सात दुकानों को सील कर दिया। इनपर निगम का करीब 12.46 लाख रुपये टैक्स बकाया है। निगम द्वारा इन्हें नोटिस जारी किए हुए थे। लेकिन सरकार की ब्याज माफी की योजना के बावजूद ये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवा रहे थे। आगामी दिनों में नगर निगम बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों व किरायेदारों की प्रॉपर्टी व दुकानें सील करेगा।
जगाधरी की इंदिरापुरम, अशोक विहार स्थित दुकानों व अग्रसेन चौक और मानकपुर स्थित फैक्ट्रियों पर की कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व की टीम गठित की गई। टीम में कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, सीएसआई अनिल नैन, सहायक हरीश शर्मा, सहायक रघुबीर, विपिन, सुमित व अन्य कर्मचारी शामिल किए गए। निगम की इस टीम ने जगाधरी की इंदिरापुरम कॉलोनी स्थित ब्राह्मी देवी, बचनी देवी व कृष्ण लाल की दुकानें, अग्रसेन चौक स्थित सिद्धार्थ प्लाईवुड इंडस्ट्री, अशोक विहार स्थित गुरद्वाया व सरस्वती देवी की दुकान और मानकपुर स्थित क्रीतिमान सीमेंट इंडस्ट्री को सील कर दिया। इन प्रॉपर्टी धारकों पर निगम का 1246441 रुपये टैक्स बकाया है। सील करने के बाद इन पर चेतावनी नोटिस चस्पाए गए। जिस पर लिखा कि यह संपत्ति प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने के कारण सील की गई है। बिना निगम की अनुमति से इसे खोलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस प्रॉपर्टी धारक पर इतना किराया बकाया -
- ब्राह्मी देवी की दुकान- 189290
- सिद्धार्थ प्लाईवुड - 174488
- गुरुद्वाया की दुकान - 98972
- बचनी देवी की दुकान - 129976
- कृष्ण लाल की दुकान - 149251
- सरस्वती देवी की दुकान - 200872
- क्रीतिमान सीमेंट फैक्टरी - 303592
प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों के बाद बकाया किरायेदारों की दुकानें होंगी सील-
- ब्राह्मी देवी की दुकान- 189290
- सिद्धार्थ प्लाईवुड - 174488
- गुरुद्वाया की दुकान - 98972
- बचनी देवी की दुकान - 129976
- कृष्ण लाल की दुकान - 149251
- सरस्वती देवी की दुकान - 200872
- क्रीतिमान सीमेंट फैक्टरी - 303592
प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों के बाद बकाया किरायेदारों की दुकानें होंगी सील-
निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। निगम की सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए प्रॉपर्टी मालिक अपना टैक्स जमा करवाए। उन्होंने निगम की दुकानदारों के बकायादारों को भी अपना किराया जमा करवाने का आह्वान किया। किराया जमा न करवाने पर दुकानों को भी सील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी धारक 31 मार्च तक बिना ब्याज दिए अपना टैक्स जमा करवाएं। 31 मार्च के बाद पूरे ब्याज समेत टैक्स वसूला जाएगा।