आकस्मिक निरीक्षण
यमुनानगर | NEWS - अतिरिक्त उपायुक्त एवं सतर्कता अधिकारी रणजीत कौर ने दोपहर बाद रादौर तहसील कार्यालय तथा खजाना कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने तहसील व खजाना कार्यालय की कार्यप्रणाल व आम जन को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की तथा कार्यालय में मौजूद लोगों से बातचीत की और उनसे तहसील कार्यालय में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं सतर्कता अधिकारी ने कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार अनिल कुमार को तहसील कार्यालय के प्रांगण एवं कार्यालय को साफ स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी आम जनता कार्यालय में आते है उनके बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बड़े बुजुर्गो तथा महिलाओं को खड़े होकर इंतजार न करना पड़े। इसके अतिरिक्त तहसील व खजाना कार्यालय के कर्मचारियों का हाजरी रजिस्ट्रर भी चैक किया गया तथा जो कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। उन्हें अपना स्पष्टिïकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला योजना अधिकारी सचिन परूथी, नायब तहसीलदार अनिल कुमार, सहायक कोषाधिकारी पूनम रानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
.png)


