जगाधरी वर्कशॉप रोड पर कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
निगम ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ थाने में दी शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
वीरवार को कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के नेतृत्व में सीएसआई अनिल नैन, एसआई बिट्टू सिंह, अमित कुमार, होमगार्ड अशोक कुमार, सन्नी, सफाई कर्मी शुभम, देवी दयाल, रणबीर सिंह, राकेश व गौरव की टीम का गठन किया गया। टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से सिटी थाने तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया और सड़क पर रखा सामान जब्त किया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 30 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए। दोपहर बाद करीब ढाई बजे नगर निगम की टीम जब वर्कशॉप रोड पर प्रेम नगर के सामने पूजा ट्रेडिंग कंपनी की दुकान पर पहुंची तो दुकानदार ने सड़क तक सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। जब निगम अधिकारी दुकानदार का चालान करने लगे तो दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को दुकान पर बुला लिया।
इस दौरान दुकानदार व उसके साथियों ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चालान को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। दुकानदार ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हाथापाई की। गाली गलोच करते हुए अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। कार्यकारी अधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार को दी। जिसके बाद शहर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इसकी शिकायत शहर थाना प्रबंधक को दी गई। शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह का कहना है कि मामले में दोनों तरफ से शिकायतें आई है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।