Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - अतिक्रमण हटाने गई निगम अधिकारियों से अभद्र व्यवहार व हाथापाई, 30 दुकानदारों के काटे चालान

जगाधरी वर्कशॉप रोड पर कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई


निगम ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ थाने में दी शिकायत, पुलिस जांच में जुटी 



यमुनानगर। ‌NEWS - शहर की सड़कों को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वीरवार को निगम ने बड़ी कार्रवाई की। कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के नेतृत्व में निगम की टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड पर अतिक्रमण करके बैठे 30 दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान एक दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर निगम की टीम का विरोध किया और निगम अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की। जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए निगम अधिकारियों ने शहर थाना प्रबंधक को शिकायत दी।निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा रोजाना अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। शहर के अंदर अवैध स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण, अवैध रैंप, सड़क पर दुकान के बाहर रखा सामान, नालों के ऊपर रखा सामान व मशीनें, फुटपाथ पर रखे सामान को निगम द्वारा हटाया जा रहा है। ताकि शहरवासियों को सड़कों से निकलने में कोई परेशानी न हो और उन्हें जाम की स्थिति से दो चार न होना पड़े।


वीरवार को कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के नेतृत्व में सीएसआई अनिल नैन, एसआई बिट्टू सिंह, अमित कुमार, होमगार्ड अशोक कुमार, सन्नी, सफाई कर्मी शुभम, देवी दयाल, रणबीर सिंह, राकेश व गौरव की टीम का गठन किया गया। टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से सिटी थाने तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया और सड़क पर रखा सामान जब्त किया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 30 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए। दोपहर बाद करीब ढाई बजे नगर निगम की टीम जब वर्कशॉप रोड पर प्रेम नगर के सामने पूजा ट्रेडिंग कंपनी की दुकान पर पहुंची तो दुकानदार ने सड़क तक सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। जब निगम अधिकारी दुकानदार का चालान करने लगे तो दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को दुकान पर बुला लिया।


इस दौरान दुकानदार व उसके साथियों ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चालान को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। दुकानदार ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हाथापाई की। गाली गलोच करते हुए अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। कार्यकारी अधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार को दी। जिसके बाद शहर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इसकी शिकायत शहर थाना प्रबंधक को दी गई। शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह का कहना है कि मामले में दोनों तरफ से शिकायतें आई है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads