विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
चण्डीगढ़ | NEWS - हरियाणा राज्य विजीलैंस ब्यूरो ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक सहायक को एक सरकारी ठेकेदार से 15000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो सब डिवीजन, बाबैन, कुरुक्षेत्र में तैनात था। बिजली विभाग के एक सरकारी ठेकेदार शिकायतकर्ता ने चांद राम, कनिष्ठ अभियंता और उसके सहायक देवेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि दोनों आरोपियों ने उसके 97000 रुपये के लंबित बिलों को पास करने की एवज में 15000 रुपये की मांग की थी। विजिलेंस की टीम ने शिकायत के आधार पर रेड करते हुए सहायक देवेंद्र सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया।
READ ALSO - Naraingarh - यूक्रेन से लौटे नारायणगढ़ व अम्बाला के 6 बच्चों व उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री से की भेंट