यमुना नदी में बी-17 घाट
यमुना नदी के खनन घाट बी-𝟏𝟕 के संचालक ने कुछ लोगों पर घाट पर आकर विवाद करने व रेत गिराकर रास्ते को बाधित करने के आरोप लगाए है। आरोप है कि कुछ लोग फ्री में रेत दिए जाने की मांग करते है। जिस कारण आज भी कुछ लोगों ने ऐसा ही किया और विवाद हो गया। पुलिस को दी शिकायत में ठेकेदार ने कुछ और गंभीर आरोप भी ग्रामीणों पर लगाए है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर रास्ते को खुलवाया। मामले को लेकर ग्रामीणों व एजेंसी संचालक गुरूवार को बैठक करेगें।
खनन एजेंसी के ठेकेदार कमल शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने यमुना नदी में बी-𝟏𝟕 घाट का ठेका लिया हुआ है। गांव के कुछ लोग अपने नीजि कार्य के लिए निशुल्क रेत मांगते है। जबकि वह केवल गांव के विकास कार्यो के लिए रेत निशुल्क दे सकते है। वह सरकार व संबंधित विभागों के नियम व शर्तो के अनुसार अपना कार्य कर रहे है। लेकिन कुछ लोग इस कार्य में बार बार बाधा पहुंचाते है। आज भी 𝟔 से 𝟕 लोग इकट्ठे होकर यहां आए और रेत मांगने लगे। उन्होंने मना किया तो एजेंसी का मुख्य मार्ग उन्होंने रेत गिराकर बाधित कर दिया। इनमें से ही कुछ लोगों ने कैश काऊंटर पर आग भी लगा दी और एजेंसी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। वहीं मामले को लेकर जब थाना जठलाना प्रभारी राजीव मिगलानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेत के रेट को लेकर विवाद है। वीरवार शाम तक का समय विवाद सुलझाने के लिए मांगा गया है। अगर मामला नहीं सुलझा तो शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी।