CM फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
यमुनानगर | NEWS - कलानौर बार्डर पर देर रात यूरिया खाद से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को सीएम फलाइंग और कृषि विभाग ने पकडा। दराअस्ल यह खाद अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से लाने के बाद उसे यमुनानगर की प्लाई फैक्ट्रियों में सप्लाई किया जाना था फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यमुनानगर में हजारों की तदात में प्लाई बोर्ड की फैक्ट्रिया है और रोजाना इन फैक्ट्रियो में यूरिया खाद सप्लाई होता है। ऐसे में इन दिनों हरियाणा में थोडी सख्ती है लेकिन अब खाद माफिया इस खाद को उत्तर प्रदेश से लाकर हरियाणा में सप्लाई करने का काम कर रहे है। दराअस्ल यूरिया खाद का एक बैग 280 रू तक आता है लेकिन इससे डबल रेट में खाद माफिया प्लाई फैक्ट्रियो में सप्लाई करते है। ऐसे ही एक ट्रैक्टर ट्राली के यमुनानगर में आने की सूचना सीएम फलाइंग को लगी, सीएम फलाइंग ने अपने साथ कृषि विभाग की टीम को लेकर जब ट्रैक्टर ट्राली को रोका तो वह यूरिया से पूरी तरहा से भरा हुआ था जोकि प्लाई फैक्ट्री में जाना था।
सीएम फलाइंग ने खाद से भरे ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेने के बाद जब खाद के बिल मांगे तो वह भी ट्रैक्टर चालक के पास नही थे। ऐसे में कृषि विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। हालाकि इस खाद के पीछे कौन था जो उत्तर प्रदेश से यमुनानगर में धडल्ले से खाद का काला कारोबार कर रहा था अब उसकी जांच पुलिस कर रही है। तो वही पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली पर कोई नंबर भी नही है। फिल्हाल कृषि विभाग ने खाद के कटटो में से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है।
READ ALSO - Yamunanagar - हरियाणा सरकार शिक्षित युवाओं को दे रही भत्ता व मानदेय
.png)

.jpeg)

