पोस्टर मेकिंग में पूजा व पोट डेकोरेशन में मल्लिका और दिव्या ने मारी बाजी
छात्राओं ने वॉल पेंटिंग, पोट डेकोरेशन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता से दिया स्वच्छता का संदेशयमुनानगर। NEWS - संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा में नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर वॉल पेंटिंग, पोट डेकोरेशन विद सैंपलिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर निगम उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल, कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन व सीटीएल मंगलेश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज छात्राओं ने शब्द गान की प्रस्तुति से शुरुआत की। कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजू वालिया ने सभी का अभिनंदन किया। कॉलेज छात्रा रितिका शर्मा के द्वारा सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने शपथ लेने की बात को अपने व्यवहार में लाने को कहा। उन्होंने कहा कि शहरवासी यदि अपने आसपास गंदगी फेंकना बंद कर दे, तो हम अपने आसपास का एरिया तो स्वच्छ रख सकते है। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया द्वारा स्वच्छता के लिए अधिक से अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को अपने शहर को बेहतर रैंकिंग देने के लिए यमुनानगर में जल्द ही टीम आएगी। वह आम जनता से कुछ प्रश्न पूछेगी। जैसे कि क्या आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हिस्सा ले रहा है। क्या नगर निगम का वाहन आपके घर से कचरा लेने आता है, क्या आप नगर निगम के वाहन को गीला, सूखा और ई- वेस्ट अलग अलग करके देते है, अगर जनता जागरूक होगी और स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम को सही जानकारी देगी तो हमें निश्चित अच्छी रैंकिंग मिलेगी। कॉलेज निदेशक एएस ओबरॉय ने छात्राओं के सृजनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन छात्राओं को समाज में आगे आकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देना चाहिए। शशी गुप्ता ने बताया जिस प्रकार विद्यर्थियों ने श्रमदान के माध्यम से अपने कॉलेज कैम्प्स को खूबसूरत बना दिया है उसी प्रकार सभी विद्यार्थी नगरनिगम के साथ जुड़कर सार्वजनिक स्थल, सड़क, चौराहा, पार्क एवं सरकारी संस्थान को खूबसूरत बनाकर शहरवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने और स्वच्छ सर्वेक्षण में योगदान दे। मौके पर डॉक्टर चेतना राठौड़, रेणू पंजेटा, जीएनजी कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र गांधी, तरणजीत आदि मौजूद रहे।
ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम -
ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम -
कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लगभग 58 विद्यार्थियों व पोट डेकोरेशन में 85 छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। 15 छात्राओं ने वॉल पेंटिंग कर स्वच्छता का संदेश दिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पूजा, द्वितीय पुरस्कार अंजू एवं तृतीय पुरस्कार नेहा जोशी को दिया गया। पोट डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मल्लिका व पूजा ने संयुक्त रूप से जीता। द्वितीय पुरस्कार वंदना व तृतीय पुरस्कार सिमरन और श्वेता को दिया गया। इसी प्रकार वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में मल्लिका व श्वेता ने पहला स्थान, पूजा ने दूसरा और दिव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि को कॉलेज की ओर से पोट व एक सोच नई सोच संस्था द्वारा हैंडमेड बर्ड नेस्ट उपहार स्वरूप दिए गए।