मेयर मदन चौहान ने शहर के दुकानदारों के साथ की बैठक
मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए स्ट्रीट वेंडिंग जोन व ऑटो मार्केट बनाई जा रही है। ताकि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके और शहरवासियों को होने वाली जाम की समस्या का समाधान हो सके। बहुत सी रेहड़ियां वेंडिंग जोन में शिफ्ट हो चुकी है। जिसके चलते शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से काफी राहत हुई है। जो रेहड़ियां अभी सड़कों पर लग रही है, उन्हें भी जल्द वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का काम किया जाएगा। चाट की रेहड़ियों के लिए प्यारा चौक के पास जगह निर्धारित की गई है। इसके लिए फलों के लिए हर्बल पार्क के साथ कालड़ा मार्केट के सामने वेंडिंग जोन बनाया गया है। हमारा उद्देश्य रेहड़ी वालों को उजाड़ना नहीं, बसाना है। इसी तरह जगाधरी में प्रदेश का पहला सबसे आधुनिक स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। जहां 400 स्ट्रीट वेंडर्स की व्यवस्था की जा रही है। सभी वेंडिंग जोन में शौचालय व पानी की व्यवस्था है। इसके अलावा रेहड़ी वालों के लिए 200 बड़ी छतरियां मंगवाई गई है।
मेयर ने बताया कि जल्द ही हम चार ऑटो मार्केट बनाने जा रहे है। जिनमें वाहनों की मरम्मत करने वाली दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। इस दौरान दुकानदारों ने मेयर द्वारा शहर में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने मेयर मदन चौहान का शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में समर्थन किया। दुकानदारों ने कहा कि मेयर मदन चौहान द्वारा शहर को सुंदर व स्मार्ट बनाने के लिए अच्छा प्रयास किया जा रहा है। इन कार्यों के लिए वे उनका समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि हर अच्छी शुरुआत के लिए शुरू में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब वह व्यवस्था पूरी तरह अमल में लाई जाती है तो सभी उसका फायदा उठाते है। मौके पर पार्षद प्रिंस शर्मा, सीएसआई अनिल नैन, एसआई गोविंद शर्मा व शहर के विभिन्न बाजारों के दुकानदार मौजूद रहें।