Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- चंडीगढ़ हरियाणा का है और चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है: कुमारी सैलजा

𝐏𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞, 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐚𝐦 𝐀𝐚𝐝𝐦𝐢 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐲 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐡𝐚𝐬 𝐢𝐧𝐭𝐫𝐨𝐝𝐮𝐜𝐞𝐝 𝐚 𝐫𝐞𝐬𝐨𝐥𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐡𝐚𝐬 𝐫𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐭 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐝𝐞𝐜𝐥𝐚𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐚𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐨𝐧𝐥𝐲. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐩𝐫𝐨𝐩𝐨𝐬𝐚𝐥 𝐫𝐞𝐟𝐥𝐞𝐜𝐭𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐧𝐭𝐢-𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐭𝐡𝐢𝐧𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐚𝐦 𝐀𝐚𝐝𝐦𝐢 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐲. 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐛𝐞𝐥𝐨𝐧𝐠𝐬 𝐭𝐨 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐟𝐮𝐥𝐥 𝐫𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡.



चंडीगढ़।। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्ताव पेश कर कहना कि चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक है। चंडीगढ़ को सिर्फ पंजाब की राजधानी घोषित किया जाए। यह प्रस्ताव आम आदमी पार्टी की हरियाणा विरोधी सोच को दर्शाता है। चंडीगढ़ हरियाणा का है और चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है।

कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किया गया यह प्रस्ताव उसके हरियाणा विरोधी चेहरे को उजागर कर रहा है। आम आदमी पार्टी हो या भाजपा दोनों को ही हरियाणा प्रदेश के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह दोनों पार्टियां सिर्फ अपना राजनीतिक लाभ देखती हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि बीते आठ वर्षों से केंद्र और प्रदेश दोनों में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी हरियाणा को एसवाईएल का पानी अभी तक नहीं मिल पाया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी हरियाणा प्रदेश के हक में आ चुका है। कुमारी सैलजा ने  याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा के दलों को एसवाईएल के मुद्दे उनसे मुलाकात करने तक का समय नहीं दिया था।

In a statement issued here, Kumari Selja said that this resolution introduced by the Aam Aadmi Party government of Punjab in the assembly was exposing its anti-Haryana face. Be it the Aam Aadmi Party or the BJP, both were not concerned with the interests of Haryana. Both parties only see their political gains, she added.

Kumari Selja said that despite the BJP government being in power both at the Center and in the state for the last eight years, Haryana was yet to get the SYL water whereas the decision of the Supreme Court had also come in favor of Haryana. Kumari Selja reminded that the Prime Minister Narendra Modi did not even give time to the parties of Haryana to meet on the issue of SYL.

Kumari Selja said that recently the permanent membership of Haryana in Bhakra Beas Management Board was abolished by the the BJP government at the Centre. This was another attack on the interests of Haryana by the BJP Government.

Kumari Selja said that the Congress party will never allow the anti-Haryana plans of Aam Aadmi Party and BJP to succeed. Chandigarh belongs to Haryana and Haryana has full right over Chandigarh, added Kumari Selja.

कहा कि अभी हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा की स्थाई सदस्यता खत्म कर दी गई थी। यह भाजपा सरकार का हरियाणा प्रदेश के हितों पर एक और कुठाराघात था।

कुमारी सैलजा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के हरियाणा विरोधी मंसूबों को कांग्रेस पार्टी कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। चंडीगढ़ हरियाणा का है और चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads