रेवाड़ी नगर परिषद में भ्रष्टाचार का खेल, तीन अधिकारियों पर 2 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप !
हाइलाइट्स
रेवाड़ी नगर परिषद में भ्रष्ट अधिकारियों पर गिरी गाज
EO, ME, एवं SDO पर रिश्वत मांगने का आरोप
दो लाख मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज
लेन-देन की हुई रिकॉर्डिंग पर विजिलेंस ने की कार्रवाई
नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए चक्कर काट रहा था शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता जगदीश ने दिसंबर माह में ऑनलाइन एनडीसी के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद लगातार घूस मांगकर उसे परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर उन्होंने विजिलेंस टीम को को सूचना दी और घूस मांगने की ऑडियो भी विजिलेंस टीम को भेज दी। इस मामले में विजिलेंस टीम आरोपियों को रंगे हाथों काबू करना चाहती थी लेकिन पता नहीं कहाँ से इन्फोर्मेशन लीक हो गई। इस मामले में ऑडियो और जगदीश के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
शहर में किसी भी प्रोपटी को सेल या ट्रांसफर करने के लिए एनडीसी और प्रोपर्टी आई की जरूरत पढ़ती है। जिसके लिए शिकायतकर्ता ने आवेदन किया था। इस मामले में नगर परिषद् के एमई सोहन को एनडीसी जारी करनी थी। लेकिन उन्होंने दो लाख की घूस की डिमांड की। जिस डील के लिए बीच में एम्ई सोहन के पिता नंदलाल शामिल रहें। नन्दलाल किसी दूसरें महकमे में एसडीओ है। 15 मिनट की ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि इस दो लाख रूपए में सबका हिस्सा है। जिसमें ईओ भी शामिल है।