मार्च माह में जमा हुए 5.80 करोड़ रुपये, ब्याज माफी योजना का लोगों ने उठाया फायदा
बकायादारों पर कार्रवाई का भी रहा असर, जारी रहेगी सीलिंग कार्रवाई
यमुनानगर। NEWS - बकायादारों पर कार्रवाई और सरकार की ब्याज माफी योजना के चलते नगर निगम के खजाने में अंतिम दिन 1.71 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ। पूरे वित्त वर्ष में निगम के खाते में प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 15 करोड़ 92 लाख रुपये जमा हुए। इसी के साथ सरकार द्वारा ब्याज माफी की योजना भी खत्म हो गई। अब नगर निगम द्वारा पूरे ब्याज के साथ प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाएगा। वहीं, निगम के जिन बकायादारों ने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया, उनकी प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई भी जारी रहेगी।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने के लिए इस बार हमने बहुत प्रयास किए। लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा बकायादारों को नोटिस भेजें गए। बकाया जमा न कराने पर दो दिन में 14 प्रॉपर्टी सील भी की गई। जिनमें से 11 प्रॉपर्टी धारकों ने अपना टैक्स जमा करवाया। इसके अलावा लोगों ने ब्याज माफी की योजना का भी खूब फायदा उठाया। इसके लिए निगम द्वारा मुनादी, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से शहरवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का आह्वान किया गया। जिसके चलते इस वित्त वर्ष में नगर निगम लगभग 15 करोड़ 92 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में ले पाया है। जो बीते वर्ष आए लगभग 14 करोड़ के टैक्स की अपेक्षा अधिक है। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन नगर निगम द्वारा देर शाम तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया। जिसके लिए नागरिक सुविधा केंद्र के कर्मचारी मीनू, रिंकी, मिथलेश, सपना, प्रियंका, शीतल, पलक, कमल आदि ने अपना सहयोग दिया। इसके अलावा लोगों ने रात 12 बजे तक ऑनलाइन टैक्स जमा किया। जिसके चलते अंतिम दिन कुल 17112148 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया गया। मार्च माह में निगम के पास कुल 58076422 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स आया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं और निगम की सीलिंग कार्रवाई से बचें।
अब ब्याज समेत वसूला जाएगा टैक्स -
निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई एकमुश्त प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर ब्याज माफी की योजना 31 मार्च को खत्म हो गई। अब योजना की अवधि नहीं बढ़ेगी। अब प्रॉपर्टी मालिकों को ब्याज सहित टैक्स भरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों पर भी निगम की सीलिंग कार्रवाई जारी रहेगी। अब उन्हें भी ब्याज समेत टैक्स जमा कराना पड़ेगा। टैक्स जमा न करवाने वाले प्रॉपर्टी धारकों की प्रॉपर्टी को सील किया जाएगा।
READ ALSO - Jagadhri - हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता का किया अभिनंदन