यमुनानगर। NEWS - अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा एवं भगवान वाल्मीकि शिक्षा प्रचार समिति हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में छह सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल रोशन लाल महिलावाली व मोहन परोचा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग रखी कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए स्पेशल कंपोनेंट सब प्लान ( विशेष घटक उप योजना) हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने उड़ीसा, आंध्र प्रदेश तथा राजस्थान राज्यों का हवाला देते हुए मांग रखी कि हरियाणा में भी अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए। इसे विधानसभा में बिल पारित कर कानून बनाया जाए ताकि भविष्य में अनुसूचित जाति का समग्र विकास हो सके। अनुसूचित जाति के विकास व उत्थान हेतु जारी किया गया बजट पूर्ण रूप से अनुसूचित जाति के विकास पर ही खर्च किया जा सके। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिन ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए पहले से ही गंभीरता पूर्ण काम कर रही है। वह इसे जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ मंत्रणा करके लागू करवाएंगे। इस अवसर पर डेरा बाबा लाल दास बिलासपुर के संरक्षक एवं रिटायर्ड डीएसपी फूलचंद, सुरजीत सिंह नंबरदार, सुरेश कुमार नंबरदार, सुनील कुमार मंडल अध्यक्ष एससी मोर्चा मोर्चा जगाधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Yamunanagar - हरियाणा में भी हो अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का गठन
April 01, 2022
0
अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा एवं भगवान वाल्मीकि शिक्षा प्रचार समिति ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव को ज्ञापन देकर रखी मांग