शहर में किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए समय पर पूरा करने के निर्देश
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा शुक्रवार को कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल, सीएसआई अनिल नैन व अन्य अधिकारियों के साथ दौरे पर निकले। उन्होंने नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों, अमृत योजना के कार्यों, पार्कों के रखरखाव के कार्यों, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था व अन्य कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो एजेंसी विकास कार्य करने में कोताही बरतेगी व समय पर काम पूरा नहीं करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने बताया कि निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा अब हर शुक्रवार को शहर का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों, अमृत योजना के कार्यों, पार्कों के रखरखाव के कार्यों, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, स्वच्छ भारत अभियान के तहत चल रहे कार्यों, डेयरी कॉम्प्लेक्स, डोर टू डोर कचरा उठान, सार्वजनिक शौचालयों, कैल व औरंगाबाद कचरा निस्तारण प्लांट, निगम क्षेत्र में चल भवन निर्माण, निगम की भूमि व तालाब और नगर निगम स्टोर का निरीक्षण किया जाएगा।