सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम सीएसआई अनिल नैन ने कार चालकों को कार डस्टबिन वितरित किए। ताकि लोग कार में चलते समय खुले में कचरा न फैंककर इस डस्टबिन का इस्तेमाल करे। इस दौरान निगम की टीम ने सैकड़ों लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए फीडबैक दर्ज करवाएं और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर हम शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए भरकस प्रयास कर रहे है। शहरवासियों को भी हमारा सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब में कार में चलते है तो कई बार खाने के लिए फल, फास्ट फूड व अन्य सामान ले लेता है। इसके बाद कार में ही बैठकर उसे खाते है और खुले में उसके अवशेष फैंक देते है। इससे सड़कों पर गंदगी फैलती है। ऐसा न हो इसके लिए नगर निगम द्वारा कार चालकों को कार के अंदर रखने के लिए कार डस्टबिन दिए गए। ताकि लोग कचरा उसमें डाल सके। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम सक्षम युवाओं के साथ घर घर जाकर शहरवासियों को जागरूक कर रहे है। स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिक से अधिक शहरवासी जुड़े इसको लेकर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहरवासी भी अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग के लिए अपना योगदान व सहयोग करें। अपने संपर्क के सभी साथियों ,परिवार सदस्यों के मोबाइल नंबरों से स्वच्छ सर्वेक्षण में अपना फीडबैक दिलवाए। इसके अलावा कोई भी समस्या हो तो उसके लिए अपने मोबाइल पर स्वच्छता एप्प डाउनलोड करें। उसपर अपनी समस्या भेजकर समाधान करवाएं। मौके पर सफाई निरीक्षक बिट्टू, मीनू चसवाल आदि मौजूद रहें।